चेम्बर ऑफ कॉमर्स जिला इकाई कवर्धा के द्वारा जिले मे व्यापार को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक मांग पत्र बनाया जा रहा है जिसमें सभी ट्रेड के व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर देखते हुए शामिल किया जा रहा है , ऐसी समस्या जो स्थानीय स्तर पर हावी है और चेम्बर चाहता है कि चुनाव के पश्चात इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से काम हो सके |
चेम्बर के जिला पदाधिकारियों ने जिले के सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि जिस किसी ट्रेड (चाहे वो छोटे से छोटा व्यापार हो या कोई उद्यम ) को कोई भी समस्या है वो तत्काल शेयर करें जिससे चेम्बर इस चुनाव मे सभी राजनीतिक दलों के सामने व्यापारियों की ओर से मांग पत्र रख सके | यह एक लोकतंत्र का स्वस्थ्य तरीका है इसलिए व्यापारी बेझिझक अपनी बातें फोन या व्हाट्सअप के माध्यम से रख सकते है | व्हाट्सअप नंबर – 8889938888