छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स कवर्धा इकाई ने जिले में व्यापार के हित में किये जा रहे विकास कार्यों के लिए माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया है |
चेम्बर के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने कहा है कि माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी का विजन और कार्यप्रणाली बहुत ही पारदर्शिता भरा है | ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कोई विधायक या मंत्री किसी प्रोजेक्ट को लेकर संबंधित जनता के साथ सीधा संवाद कर रहे है और उनकी मंशा के अनुरूप कार्य को करने हेतु प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए योजना का निर्माण किया जा रहा है |
आकाश आहूजा ने व्यापारिक हित के बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बताया कि पुराना नगर पालिका स्थल और पुराना मंडी परिसर व्यापार के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसके लिए व्यापारियों और प्रशासन के मध्य लगातार बैठक चल रही है , माननीय उपमुख्यमंत्री और चेम्बर दोनों का स्पष्ट मत है कि जिनके लिए प्रोजेक्ट है उनके विचार, सुझाव और योजना मे सहभागिता से ही सफल प्रोजेक्ट का निर्माण हो सकता है | जो भी योजनाएं अभी संज्ञान मे आई है उसे देखते हुए निश्चित रूप से आने वाले समय में कवर्धा विकास का नया अध्याय रचने वाला है
किसी भी शहर का विकास वहाँ के उद्योग और व्यापार की स्थिति से तय होता है और इसके लिए सड़क, बिजली, यातायात, पार्किंग, और सुव्यवस्थित बाजार मूलभूत जरूरत है इनके बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती
घोंटिया रोड के चौड़ीकरण, मेडिकल कॉलेज की स्थापना, हाई टेक बस स्टैन्ड की शुरुआत, पुराना नगर पालिका स्थल और पुराना मंडी परिसर में व्यावसायिक निर्माण, पुराना जिला अस्पताल में निर्माण, चौपाटी का निर्माण, ऐसे अनेक कार्य जो कवर्धा के विकास की कहानी गढ़ने के लिए तैयार हो रहे है, चेम्बर ने नए सभी प्रोजेक्ट का स्वागत किया है साथ ही साथ पुराने बाजारों की स्थिति की समीक्षा करके उन्हे भी मूलभूत सुविधाओं से व्यवस्थित करने पर जोर दिया है |
चेम्बर ने थोक बाजार और गुड्स ट्रांसपोर्ट को शहर के बाहर व्यवस्थित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है इससे शहर के यातायात का दबाव कम होगा और रिटेल बाजार को ग्रोथ मिलेगी |
चेम्बर रिटेल बाजार, होलसेल बाजार, उद्योग, चौपाटी एवं अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए सभी ट्रेड के व्यापारियों से सुझाव मांगा है जिसके बाद विस्तृत रूप से इस पर समीक्षा करके जल्द से जल्द लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि कवर्धा का बाजार एक स्मार्ट बाजार के रूप में पूरे प्रदेश में उभरकर सामने आ सके |