202420242024AnnouncementGallery
Trending

गुड्स ट्रांसपोर्ट के साथ सर्विस एग्रीमेंट करने की तैयारी

बिना एग्रीमेंट वाले ट्रांसपोर्टर के साथ काम बंद होगा

कवर्धा | चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ कवर्धा इकाई ने जिले के अलग अलग संघ और व्यापारियों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह पाया है कि विगत कुछ महीनों से रायपुर से कवर्धा गुड्स ट्रांसपोर्ट के द्वारा सेवा मे विश्वसनीयता की काफी कमी आई है , साथ ही कुछ एक ट्रांसपोर्टर के द्वारा बिना सूचना के अपनी सर्विस बंद करने के कारण जिले के व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है , हालांकि प्रदेश चेम्बर के हस्तक्षेप से जिले के व्यापारियों का सामान उन्हे वापस दिलवाया गया है मगर कहीं ना कहीं ट्रांसपोर्टर के प्रति जिले के व्यापारियों में असुरक्षित कार्यप्रणाली को लेकर शंका उत्पन्न हुई है |

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए जल्द ही ट्रांसपोर्टर के साथ लीगल एग्रीमेंट की तैयारी करने की तैयारी प्रारंभ कर दी  है जिसके लिए व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों दोनों से इस हेतु सुझाव मांगा है | साथ ही इस संबंध में अधिवक्ता सहित 11  सदस्यों कि एक ड्राफ्ट समिति का गठन करते हुए इस एग्रीमेंट का ड्राफ्ट तैयार कराया जाएगा

चेम्बर के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने कहा कि जिले के व्यापारियों का करोड़ों का समान का परिवहन बिना किसी एग्रीमेंट के अभी तक चलता आया था मगर कुछ समय से जो घटनाएं सामने आई है उसके कारण यह जरूरी हो गया है कि जिस ट्रांसपोर्टर को हम परिवहन सर्विस के लिए अपना लाखों का सामान दे रहे है उनके साथ हमारा सर्विस एग्रीमेंट पुख्ता रहें ताकि भविष्य में किसी भी पक्ष के द्वारा गैर व्यापारिक व्यवहार ना किया जा सके || साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि बिना एग्रीमेंट वाले ट्रांसपोर्टर से  किसी भी प्रकार की सर्विस नहीं ली जाएगी

चेम्बर ने सभी व्यापारियों से इस संबंध में जल्द से जल्द सुझाव मांगा है ताकि यह प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके |

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X