2023AnnouncementGallery
Trending

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का स्वागत करेगा कवर्धा चेम्बर

महावीर स्वामी चौक में व्यापारी करेंगे स्वागत

कवर्धा – कवर्धा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक एवं छ. ग. शासन के उपमुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा जी का शपथ ग्रहण के पश्चात प्रथम नगर आगमन 16 दिसंबर दिन शनिवार को होने जा रहा है , इस अवसर पर माननीय विजय शर्मा का समर्थकों सहित भव्य जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा , इसी कड़ी में छ. ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की कवर्धा इकाई के द्वारा स्थानीय महावीर स्वामी चौक में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी का दोपहर दो बजे भव्य स्वागत किया जाएगा |

चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश जैन, अतुल देशलहरा, प्रदेश मंत्री सलीम हिंगोरा, अध्यक्ष आकाश आहूजा, महामंत्री वनित सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष द्वारिका गुप्ता, संरक्षक महावीर जैन , निर्मल माहेश्वरी, सलाहकार गौतम श्री श्रीमाल, त्रिलोक सिंह मुटरेजा, अनिल दानी, चेयरमैन कुलवन्त सिंह सलूजा, राजा पात्रो, उपाध्यक्ष राकेश दोषी, प्रभु राजपुरोहित, मंत्री मनोज ठाकुर, अविनाश तिवारी, सोनू चावला, मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, पिपरिया जोन प्रभारी अनिल दानी, पंडारिया जोन प्रभारी अमित बरडिया , कवर्धा जोन प्रभारी अजय लूनिया, अनुशासन समिति के भजनजीत खुराना, सूर्य प्रकाश केसरी, कार्यकारिणी धनंजय गुप्ता, संजय सलूजा, भागीरथी सिन्हा, अमित शर्मा , शेख अकरम, संजय गुप्ता, गोपीकृष्ण गुप्ता, शोभा राम साहू, अजीत पात्रो ने सभी व्यापारी भाइयों से इस स्वागत कार्यक्रम मे दोपहर 2 बजे स्थानीय महावीर स्वामी चौक में  उपस्थित होने का आग्रह किया है |

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X