कवर्धा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के जिला पदाधिकारी और कोर कमेटी के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कई विषयों को चर्चा मे लाया गया और उनपर सार्थक निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित किया गया
बैठक मे व्यापारियों की डायरेक्टरी, सभी ट्रेड के संघ का निर्माण , अस्थाई कार्यालय, ट्रांसपोर्ट गैरेज की समस्या, नए ट्रांसपोर्ट को सपोर्ट देने, फूड विभाग की मनमानी, चेम्बर मे छोटे छोटे व्यापारियों को सरलता से जोड़ने हेतु कवर्धा चेम्बर की सालाना राशि की सुविधा के साथ साथ अनेक विषयों पर चर्चा की गई
इस बैठक मे चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री महावीर जैन जी , सलाहकार श्री गौतम श्रीश्रीमाल जी , चेयर मेन श्री राजा पात्रो जी , जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा , सलाहकार एवं जोन प्रभारी अनिल दानी जी, जिला महामंत्री वनित सिंह सलूजा जी , उपाध्यक्ष श्री राकेश दोशी जी, जिला मंत्री मनोज ठाकुर जी, प्रभु राजपुरोहित जी, अविनाश तिवारी जी, कार्यकारिणी सदस्य शेख अकरम, संजय गुप्ता जी, शोभा साहू जी कोर कमेटी के सदस्य दीप शर्मा जी , सुधीर चोपड़ा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे
बैठक का संचालन महामंत्री वनित सिंह सलूजा ने किया और समापन आभार जिला मंत्री मनोज ठाकुर ने किया