स्थानीय गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा के तत्वावधान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है जिसमें पालक गण,वन विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, पुलिस विभाग , मीडिया साथी, जेल प्रहरी, टीचर्स और व्यापारी टीम के बीच मैच रखा गया है |
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आग्रह पर कवर्धा के व्यापारी भाइयों ने इस मैच मे शामिल होने के लिए टीम चेम्बर के रूप मे व्यापारी प्लेयर को सूचीबद्ध किया है और कल 24 नवंबर 2023 सुबह 7.30 बजे गुरुकुल पब्लिक स्कूल ग्राउंड में वन विभाग के साथ मैच खेला जाएगा |
चेम्बर ने सभी एक्टिव व्यापारी भाइयों से आग्रह किया है कि इस सौजन्य मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने और मैच मे हिस्सा लेने अधिक से अधिक संख्या में पहुचें || इस आयोजन के लिए चेम्बर ने सोनू चावला को व्यवस्था देने हेतु जवाबदारी दी है , व्यापारी बांधून सोनू चावला से 8085555508 नंबर पर संपर्क कर सकते है