कवर्धा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ कि जिला पदाधिकारी और कोर कमेटी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कवर्धा जिले मे अलग अलग ट्रेड के संघ की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई और इस पर विचार करते हुए जल्द से जल्द सभी संघ को एक्टिव करने पर जोर दिया गया है
चेम्बर का मानना है कि ट्रेड के संघ का सक्रिय होना नितांत आवश्यक है संघ ही व्यापारियों की ताकत का आधार है और इसी संघ के मजबूत होने से ही चेम्बर मजबूत हो सकता है इसलिए जिन ट्रेड के संघ का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है ऐसे संघ के लिए चेम्बर के प्रतिनिधि पहल करेंगे और संघ के गठन मे सहयोग प्रदान करेंगे | इस हेतु चेम्बर के सदस्यों को फिलहाल अलग अलग ट्रेड के हिसाब से जवाबदारी देने का निर्णय लिया गया है