202420242024AnnouncementGalleryPRESS

जिले के अलग अलग ट्रेड को एक्टिव करने पर जोर

सभी ट्रेड की वर्तमान स्थिति पर चर्चा

कवर्धा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ कि जिला पदाधिकारी और कोर कमेटी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कवर्धा जिले मे अलग अलग ट्रेड के संघ की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई और इस पर विचार करते हुए जल्द से जल्द सभी संघ को एक्टिव करने पर जोर दिया गया है

चेम्बर का मानना है कि ट्रेड के संघ का सक्रिय होना नितांत आवश्यक है संघ ही व्यापारियों की ताकत का आधार है और इसी संघ के मजबूत होने से ही चेम्बर मजबूत हो सकता है इसलिए जिन ट्रेड के संघ का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है ऐसे संघ के लिए चेम्बर के प्रतिनिधि पहल करेंगे और संघ के गठन मे सहयोग प्रदान करेंगे | इस हेतु चेम्बर के सदस्यों को फिलहाल अलग अलग ट्रेड के हिसाब से जवाबदारी देने का निर्णय लिया गया है

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X