202420242024AnnouncementGalleryPRESS
Trending

दुकानों की नीलामी में अधिक से अधिक व्यापारियों को भाग लेने का आग्रह

सरदार वल्लभ भाई व्यावसायिक परिसर व्यापार का बड़ा केंद्र होगा - चेम्बर

आगामी 8 अक्टूबर शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यावसायिक परिसर की 16 दुकानों की नीलामी होने वाली है

नीलामी से पूर्व चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ परिसर का अवलोकन कर वहां की मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की गई ।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने बताया कि इस परिसर की दुकानों की नीलामी विगत कई वर्षों से अटकी पड़ी थी जिसके कारण इस कॉम्प्लेक्स में व्यापारिक ग्रोथ रुकी हुई थी, आज ये अवसर आया है कि शहर के हृदय स्थल के इस महत्वपूर्ण व्यापारिक कॉम्प्लेक्स में व्यापार करने के रास्ते खुल गए है , जिले भर के व्यापारियों से आग्रह है कि 8 अक्टूबर को इस नीलामी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं ।।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश जैन एवं अतुल देशलहरा ने कहा है कि इस परिसर में व्यापारियों को सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर पालिका से मांग की गई है जिसमें प्रसाधन, पानी, पार्किंग, विद्युत, रंगरोगन जैसे सभी विषयों पर तत्काल सुविधा देने साथ ही परिसर में अनावश्यक खड़े होने वाली गाड़ियों एवं परिसर की एंट्री को व्यवस्थित करने को भी कहा है

इस परिसर में अभी 16 दुकानों को नीलाम किया जाना है जिसमें भूतल की 9 और प्रथम तक की 7 दुकानें है जिसमें महिला 01, भूतपूर्व सैनिक 01, अनुसूचित जाति 08, अनुसूचित जनजाति 03, दिव्यांग 01, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 01, तृतीय लिंग 01 के लिए आरक्षित किया गया है ।

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भरोसा जताया है कि इन दुकानों के खुलने से इस परिसर में होने वाले व्यापार में तेजी आएगी और यह शहर के महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा इसलिए अधिक से अधिक जिले के व्यापारियों से इस नीलामी में भाग लेने का आग्रह किया गया है ।।
चर्चा के दौरान चेंबर के आकाश आहूजा, दिनेश जैन, अतुल देशलहरा, सोनू चावला, संजय चंद्रवंशी, बल्लू राम सिंहा, अमित शर्मा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X