“पहले मतदान फिर दुकान” अभियान प्रारम्भ
चेम्बर नें व्यापारियों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की
चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारी वर्ग के शत प्रतिशत मतदान के लिए “पहले मतदान फिर दुकान” के नाम से जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया है जिसमें सर्वप्रथम चेम्बर के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा एवं प्रदेश मंत्री दिनेश जैन ने दुकानदारों एवं कर्मचारियों के साथ मतदान का संकल्प लेकर अभियान का शुभारंभ किया | यह अभियान चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी एवं महामंत्री अजय भसीन की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से प्रारंभ किया गया है | इस अभियान को चेम्बर के वेबसाईट, सोशल मीडिया, पत्रकार बंधुओं एवं सामूहिक संपर्क कार्यक्रम के द्वारा व्यापारी भाइयों तक पहुचाया जाएगा |
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा, महामंत्री वनीत सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष द्वारिका गुप्ता ने इस अभियान के सम्बंध में बताया कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है , जहां तक व्यापारी भाइयों की बात है जिले की आधी आबादी व्यापार पर प्रत्यक्ष रूप से निर्भर है और आधी आबादी अप्रत्यक्ष रूप से । प्रत्येक व्यापारी चाहे वह छोटा दुकानदार हो, राइस मिलर हो, ट्रांसपोर्टर हो, उद्यमी हो या कंपनी हो उनके परिवार के सदस्य के साथ ही उनके संस्था में कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य सभी व्यापार पर प्रत्यक्ष रूप से निर्भर है और चेम्बर इन सबके शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है । चेम्बर का दावा है कि इस चुनाव में व्यापारी अपनी महत्वपूर्ण एवं बड़ी भूमिका निभाएगा ।
चेम्बर ने कहा कि देश में जय जवान, जय किसान के जैसे ही जय व्यापार का स्थान है इसलिए लोकतंत्र की असली ताकत मतदान को भूलना नही है और बिना किसी बहाने के सबसे पहले मतदान फिर दुकान का भाव रखते हुए अपने और अपने कर्मचारियों को 7 नवम्बर को सुबह मतदान करने के लिए छुट्टी देने का संकल्प लेने का आग्रह चेम्बर ने किया है , इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि सभी ने मतदान किया है या नहीं | छतीसगढ़ में हम सरकार चुनने जा रहे है इसलिए सभी व्यापारी का एक एक वोट बहुमूल्य है अपने मतदान की ताकत को व्यर्थ नहीं करें यही चेम्बर का सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह है |
प्रत्येक व्यापारी का दिन भर में सैंकड़ो, हजारों लोगों के साथ सम्पर्क होता है चेम्बर ने व्यापारियों से अपने ग्राहकों और सम्पर्क के लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है ।। साथ ही बिना किसी दबाव, लालच या स्वार्थ के अपने स्व विवेक से अपने मतदान का सही उपयोग करने एवं व्यापार के हित में मतदान करने का आग्रह किया है ।।
चेम्बर के इन अभियान में जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश जैन, अतुल देशलहरा, प्रदेश मंत्री सलीम हिंगोरा, जिला समिति के वनीत सलूजा, गौतम श्रीश्रीमाल, कुलवंत सलूजा, संजय सलूजा, संजय तिवारी, द्वारिका गुप्ता, रणजीत सिंह सलूजा, राकेश दोषी, अजय लुनिया, सोनू चावला, प्रभु राजपुरोहित, मनोज ठाकुर, अविनाश तिवारी, शेख अकरम, अमित शर्मा, सूर्य प्रकाश केसरी, अनिल दानी, अमित बरड़िया, बल्लू सिन्हा, राजा पात्रो, भागीरथी सिन्हा, दीप शर्मा, रियाज शेखानी, छबेन्द्र गुप्ता, त्रिलोक सिंह मुटरेजा, सहित सभी कार्यकर्ता व्यापारी जागरूकता अभियान में शामिल है ।