लोकल प्रोडक्ट को मार्केट मे उतारने चेम्बर का आग्रह
सरस मेला के उद्देश्य सफल करने हेतु स्थानीय व्यापारियों का साथ जरूरी
कवर्धा के विधायक, उपमुख्यमंत्री , गृहमंत्री माननीय विजय शर्मा जी के प्रयासों से कवर्धा जिले में क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन किया गया है | इस आयोजन में जिले एवं प्रदेश के महिला स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं को आम नागरिकों को बताने और प्रमोट करने के लिए काफी सारे स्टॉल लगे है |
इस मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि हमारे राज्य एवं जिले में भी ऐसे सारे प्रोडक्ट का निर्माण, ब्रांडीग और पैकेजिंग होती है जो दैनिक दिनचर्या में हम सभी उपयोग करते है , ये सारे प्रोडक्ट महिलाओं के द्वारा स्वनिर्मित है और उन्हे आत्मनिर्भर बनाने कि दिशा में शासन प्रशासन का बहुत बड़ा कदम है |
चेम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से जिले के सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह है कि आप सभी मिलकर इनके प्रोडक्ट को मार्केट में उतारने और हमारे स्वनिर्मित लोकल प्रोडक्ट को भी बाजार में स्थान देने हेतु आगे आयें | सरस मेला ऐसे सभी प्रोडक्ट को देखने, समझने के लिए बहुत ही बढ़िया और बड़ा प्लेटफार्म है | चूंकि सरस मेला इस बार कवर्धा मे लगा है तो हम ये आशा करते है कि कवर्धा जिले के सभी व्यापारी भाई छत्तीसगढ़ शासन के उद्देश्यों को देखते हुए इस मेले में आयें और इन प्रोडक्ट को देखें |
सभी व्यापारी एवं व्यापारी संघ मेले में आकर महिला स्वसहायता समूहों से मिलें उनसे प्रोडक्ट की क्वालिटी और रेट को समझें , यदि कोई कमी नजर आती है तो उनका मार्गदर्शन भी करें साथ ही उनके प्रोडक्ट को बाजार में उतारने के लिए उनके और प्रशासन के साथ बातचीत करें | इनके प्रोडक्ट में आचार, पापड़, आइसक्रीम कोन, दोना, पत्तल, साबुन, अगरबत्ती, जुट के प्रोडक्ट, नक्काशी, रंग गुलाल, माउथ फ्रेशनर, कोदो, कुटकी, रागी, मेहंदी, ऐसे अनेक प्रोडक्ट है जो पूरी तरह से ब्रांडिंग और पैकेजिंग के साथ उपलब्ध है बस इन्हे मार्केटिंग की आवश्यकता है |
इच्छुक व्यापारी स्वयं या संघ के माध्यम से महिला स्वसहायता समूहों और प्रशासन के साथ बैठकर इन प्रोडक्ट के बारे में चर्चा कर सकते है, चेम्बर को आशा है कि यदि जिले के व्यापारी मन बना लें तो हमारे लोकल प्रोडक्ट को भी मल्टी नेशनल प्रोडक्ट के जैसे मार्केट में स्थान मिल सकेगा ||
इस विषय में व्यापारियों को संपर्क करने के लिए दीप शर्मा – 9893601234 को अधिकृत किया गया है दीप शर्मा ने बताया कि मेले में दोपहर 2 बजे से आप किसी भी समय आ सकते है पहले से जानकारी देने पर प्रापर मीटिंग कि व्यवस्था करवा दी जाएगी , व्यापारी बिना किसी झिझक के मिल सकते है समझ सकते है |