20232023
Trending

व्यापारी अपने मतदान की शक्ति को जानें – चेम्बर

व्यापारी अपने शत प्रतिशत मतदान की शक्ति को जानिए

राज्य में लगभग 12 लाख व्यापारियों की संख्या जो और अधिक भी हो सकती है औसत रूप से एक व्यापारी के परिवार में 4 मतदाता हो तो 48 लाख मतदाता व्यापारी परिवार के है और उनके कर्मचारी और परिवार का मिला लें तो ये आंकड़ा दोगुना हो जाएगा , इसका मतलब है कि लगभग 96 लाख मतदाता व्यापारी के सीधे संपर्क में रहते है |

व्यापारियों के वोट की  ताकत किसी से कम नहीं हो बस आपकी पूछ परख इसलिए नही होती की आप अपने अपने मतों का उपयोग अपने एवम अपने परिवार के साथ शत प्रतिशत मतदान नही करते इस कारण कोई भी राजनैतिक पार्टियां आपके प्रति ध्यान नहीं देती आइए आज सब मिलकर प्रण लें की हम सभी व्यापारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपनी अपनी आहुति डालकर एक अच्छी सरकार का गठन करेंगे |

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X