कवर्धा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की जिला पदाधिकारी और कोर कमेटी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई जिसमें चेम्बर के जिला समिति को और सक्रिय करने के लिए नए सक्रिय सदस्यों को जिला टीम मे शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया गया |
हाल ही में चेम्बर के 108 नए सदस्यों की सदस्यता जारी की गई है जिसमें से सक्रिय व्यापारियों को जिला समिति मे शामिल कर उन्हे जवाबदारी देने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है ताकि उनकी सक्रियता से चेम्बर को और मजबूती मिले और व्यापारी हित मे काम को और बढ़ाया जा सके |