20242024AnnouncementGalleryPRESS

हम है चेम्बर परिवार – कैम्पेन की शुरुआत

चेम्बर के सदस्यों के जुड़ाव के लिए प्रयास

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने आज से “हम है चेम्बर परिवार” के नाम से कैम्पेन की शुरुआत की है |

इस कैम्पेन को लेकर जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने बताया कि जिले में चेम्बर के सदस्य लगातार बढ़ रहे है परंतु सदस्य संख्या महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि सदस्यों के साथ चेम्बर का लगाव ज्यादा महत्वपूर्ण है | इसलिए चेम्बर के सदस्यों को एक परिवार की तरह मानने और झुकाव को लेकर चेम्बर ने “हम है चेम्बर परिवार” कैम्पेन प्रारंभ किया है |

इस कैम्पेन में सभी सदस्यों के शुभ जन्मदिवस के अवसर पर उन्हे मंगल शुभकामना देने से लेकर उनकी शॉर्ट जीवनी भी चेम्बर के अन्य सदस्यों के बीच सार्वजनिक करते हूए उनके अनुभवों को सांझा करने की योजना है |

1 सितंबर से जिनका भी जन्मदिवस आएगा उनके व्यापार और सार्वजनिक जीवन का अनुभव, कार्य , उपलब्धि, सोच और योजना को सबके समक्ष रखा जाएगा ताकि उनके किसी प्रेरणादायी कार्यों से अन्य लोग लाभ ले सके |

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X