202420242024AnnouncementGalleryPRESS

रेखराज जी – चेम्बर के ऊर्जावान सदस्य

जन्म दिवस पर खास

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के खास सदस्य “रेखराज मूँदडा” जिनका आज (1/09/2024)  शुभ जन्मदिन है

रेखराज जी का जन्म 01/09/1973 को बेमेतरा में हुआ ,

वर्तमान में वे राइस मिल एवं इलेक्ट्रिक ऑटो (boxy)  का व्यापार सफलता पूर्वक संचालित कर रहे है और अपने व्यापार में सक्रियता के साथ आगे बढ़ रहे है, इलेक्ट्रिक ऑटो का शोरूम श्याम मोटर्स के नाम से रायपुर रोड मे स्थित है

रेखराज जी कवर्धा के सक्रिय संगठन “जॉइन हैंड्स” के भी सक्रिय सदस्य है जिसके माध्यम से वे समजसेवा में भी अपना समय लगाते है अपने स्वास्थ्य को लेकर भी समय निकालकर बेडमिंटन खेलने में रुचि लेते है

रेखराज जी के जन्म दिवस पर पूरे चेम्बर ऑफ कॉमर्स परिवार ने उन्हे शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

चेम्बर के लिए गर्व की बात है कि रेखराज जैसे सदस्य जो व्यापार के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी रखते है और व्यापार के अतिरिक्त खेल मे उनकी रुचि है जो कि एक स्वस्थ व्यापारी की पहचान है |

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X