20232023

चेम्बर का 21 बिंदुओं का समस्या पत्र तैयार

सभी प्रत्याशियों को दिया जाएगा

छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ कवर्धा इकाई के द्वारा जिले के सभी व्यापारियों की समस्याओं का अध्ययन करते हुए व्यापारिक समस्याओं को चिन्हनकित किया है , जिसे प्राथमिकता के आधार पर विभाजित करते हुए 21 बिंदुओं पर समस्या पत्र (मांग पत्र) तैयार किया गया है |

इस समस्या पत्र में छोटे व्यापारियों से लेकर उद्योग से संबंधित समस्याओं को शामिल किया गया है |

चौपाटी, पार्किंग, सुरक्षा, सुविधा, विभागीय समस्या, प्रसाधन, उद्योग के लिए इंफ्रा, थोक बाजार, स्मार्ट बाजार, शासकीय योजनाओं का लाभ जैसे कई महत्वपूर्ण विषय शामिल किये गए है | इस समस्या पत्र को जिले के सभी उम्मीदवार को संपर्क होने पर दिया जाएगा | एवं चुनाव के पश्चात इन विषयों को प्राथमिकता से पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा |

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X