कवर्धा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के जिला पदाधिकारी और कोर कमेटी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई , इस बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा की |
चेम्बर ने जिले भर के सभी व्यापारियों की डायरेक्टरी निकालने की तैयारी प्रारंभ करने की योजना बनाई है जिसमें सभी छोटे एवं बड़े व्यापारियों के नाम , नंबर, लोकेशन और व्यवसाय का विवरण रहेगा , साथ ही प्रमुख एवं आपातकालीन कार्यालय और सेवाओं के नंबर भी इस डायरेक्टरी में लिस्ट होंगे | इस डायरेक्टरी से जिले भर में आम जनों को काफी सुविधा मिलेगी | चेम्बर ने इस डायरेक्टरी के लिए इसी सप्ताह ऑनलाइन फॉर्म को सभी व्यापारियों तक सहजता से पहुचाने और उनसे डीटेल इनपुट लेना प्रारंभ करने की योजना बना ली है | यह डायरेक्टरी डिजिटल और फिजिकल दोनों स्वरूप मे होगी