202420242024AnnouncementGalleryPRESS

जिले भर के व्यापारियों की डायरेक्टरी निकालने की तैयारी

चेम्बर की बैठक मे प्रस्ताव

कवर्धा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के जिला पदाधिकारी और कोर कमेटी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई , इस बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा की |

चेम्बर ने जिले भर के सभी व्यापारियों की डायरेक्टरी निकालने की तैयारी प्रारंभ करने की योजना बनाई है जिसमें सभी छोटे एवं बड़े व्यापारियों के नाम , नंबर, लोकेशन और व्यवसाय का विवरण रहेगा , साथ ही प्रमुख एवं आपातकालीन कार्यालय और सेवाओं के नंबर भी इस डायरेक्टरी में लिस्ट होंगे | इस डायरेक्टरी से जिले भर में आम जनों को काफी सुविधा मिलेगी | चेम्बर ने इस डायरेक्टरी  के लिए इसी सप्ताह ऑनलाइन फॉर्म को सभी व्यापारियों तक सहजता से पहुचाने और उनसे डीटेल इनपुट लेना प्रारंभ करने की योजना बना ली है | यह डायरेक्टरी डिजिटल और फिजिकल दोनों स्वरूप मे होगी

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X