20232023AnnouncementUncategorized
Trending

“व्यापारी का भी होगा सम्मान – जब करेंगे शत प्रतिशत मतदान”

"पहले मतदान फिर दुकान"

सभी व्यापारी भाइयो से अपील 

प्रिय व्यापारी बन्धुओं,

कवर्धा जिले की दोनों विधानसभा कवर्धा और पंडरिया में 7 नवम्बर को लोकतंत्र का महापर्व – मतदान का खास दिन है ।

हम सब जागरूक व्यापारी हैं और मतदान के महत्व को समझते हुए 100% मतदान करके सशक्त सरकार बनाने में अपनी महती भूमिका निभाने हेतु तैयार है ।।

देश और प्रदेश के विकास के लिए अर्थव्यवस्था बेहद जरूरी है और ये काम सिर्फ व्यापारी ही करता है ।। व्यापारी दिन रात मेहनत करके अपने और अपने देश प्रदेश के लिए अर्थ की व्यवस्था करता है जिसके कारण ही विकास की ढेर सारी योजनाएं बन पाती है क्रियान्वित हो पाती है ।

इतने बड़े योगदान के बाद भी व्यापारियों के लिए कुछ खास योजनाएं , सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पाती है क्योंकि व्यापारी अपनी मतदान की शक्ति को समझता नही है जिस दिन 100% व्यापारी मतदान करने लगे तो मान कर चलिए व्यापारियों की सुध लेने के लिए सभी राजनीतिक दल आगे आने लगेंगे ।। “व्यापारी का भी होगा सम्मान जब करेंगे शत प्रतिशत मतदान” || देश में जय जवान जय किसान के साथ जय व्यापार का भी स्थान होना चाहिए ||

चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज जिले में सभी व्यापारी भाइयो से आग्रह करता है कि वे मतदान के इस यज्ञ में शामिल होकर अपने और अपने परिवार के साथ मतदान करें साथ ही अपने कर्मचारी और उनके परिवार को मतदान करने हेतु समय दें एवं अपने ग्राहकों और परिचितों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें ।

 

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X