202420242024AnnouncementGalleryPRESS

नए सक्रिय सदस्यों को जिला समिति मे शामिल करने का पस्ताव पास

हाल ही में 108 नए सदस्य बने है

कवर्धा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की जिला पदाधिकारी और कोर कमेटी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई जिसमें चेम्बर के जिला समिति को और सक्रिय करने के लिए नए सक्रिय सदस्यों को जिला टीम मे शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया गया |

हाल ही में चेम्बर के 108 नए सदस्यों की सदस्यता जारी की गई है जिसमें से सक्रिय व्यापारियों को जिला समिति मे शामिल कर उन्हे जवाबदारी देने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है ताकि उनकी सक्रियता से चेम्बर को और मजबूती मिले और व्यापारी हित मे काम को और बढ़ाया जा सके |

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X