छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने कवर्धा जिला बंद के अहंवान को समर्थन दिया है साथ ही आयोजकों को इस बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है
कवर्धा जिले में हो रही घटनाओं की चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ कड़ी निंदा करता है भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ पर पूर्ण रूप से विराम लगे इस हेतु शासन प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करता है | सर्व हिन्दू समाज, यादव समाज, सनातन धर्म रक्षा मंच,विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल के द्वारा दिनांक 14 फरवरी दिन बुधवार को साधराम यादव की हत्या एवं जिले में बढ़ रहे अपराधों के विरोध में कवर्धा जिला बंद का आह्वान किया गया है , इस बंद को चेम्बर ऑफ कॉमर्स पूर्ण समर्थन प्रदान करता है , एवं जिले के सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन करता है कि – बंद के समर्थन में दोपहर 1 बजे तक अपनी प्रतिष्ठान को पूर्ण रूप से बंद रखें बंद को शांतिपूर्ण तरीके से समर्थन दें स्थिति के अनुसार समय और आगे बढ़ाया जा सकता है एवं संगठन से अपेक्षा रखता है कि बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं एवं कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो किसी भी प्रकार से संवाद, सूचना और जानकारी के लिए चेम्बर निम्न संपर्क नंबर को अधिकृत करता है – 888-993-8888 (आकाश आहूजा ) 93296-70666 (मनोज ठाकुर) 98937-07000 (वनीत सिंह सलूजा)