20242024
Trending

चेम्बर ने दिया कवर्धा बंद को समर्थन

शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं जिला बंद

छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने कवर्धा जिला बंद के अहंवान को समर्थन दिया है साथ ही आयोजकों को इस बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है

कवर्धा जिले में हो रही घटनाओं की चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ कड़ी निंदा करता है भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ पर पूर्ण रूप से विराम लगे इस हेतु शासन प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करता है | सर्व हिन्दू समाज, यादव समाज, सनातन धर्म रक्षा मंच,विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल के द्वारा दिनांक 14 फरवरी दिन बुधवार को साधराम यादव की हत्या एवं जिले में बढ़ रहे अपराधों के विरोध में कवर्धा जिला बंद का आह्वान किया गया है , इस बंद को चेम्बर ऑफ कॉमर्स पूर्ण समर्थन प्रदान करता है , एवं जिले के सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन करता है कि – बंद के समर्थन में दोपहर 1 बजे तक अपनी प्रतिष्ठान को पूर्ण रूप से बंद रखें बंद को शांतिपूर्ण तरीके से समर्थन दें स्थिति के अनुसार समय और आगे बढ़ाया जा सकता है एवं संगठन से अपेक्षा रखता है कि बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं एवं कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो किसी भी प्रकार से संवाद, सूचना और जानकारी के लिए चेम्बर निम्न संपर्क नंबर को अधिकृत करता है – 888-993-8888 (आकाश आहूजा ) 93296-70666 (मनोज ठाकुर) 98937-07000 (वनीत सिंह सलूजा)

Related Articles

Back to top button

Welcome to Chamber Kawardha

X